पर्यावरण जागरूकता अभियान

वैदिक विज्ञान के अनुसार जड़ पदार्थों में भी संवेदना की स्थिति है। वैदिक अवधारण में भी प्रकृति के प्रत्येक अंश को चेतन रूप में स्वीकार करते हैं। पंचमहाभूत (अग्नि, वायु, जल, पृथ्वी, आकाश) के गुणधर्मो के ज्ञान के साथ साथ इनके व्यवहारिक प्रयोग और उपादेयता का ज्ञान कराते हैं। पर्वतास्तृप्यन्ताम् (गृहसू०) अन्तः संज्ञा भवन्त्येते समदुःख सुखन्वितः (मनु0), रुदन्ति पादपाः, हसन्ति पादपाः, जिघ्रन्ति पादपाः, (महाभा०)।

ट्रस्ट द्वारा विभिन्न अवसरों पर वृक्षारोपण शहर के अलग-अलग स्थानों पर होता है।