भविष्य में महर्षि पाणिनि धर्मार्थ ट्रस्ट (रजि.) की आगामी परियोजनाओं में वृद्ध आश्रम की योजना भी है जिसमें उनके रहने, खाने एवं स्वास्थ्य सुविधा की पूर्ण व्यवस्था हो सके।
महर्षि पाणिनि धर्मार्थ ट्रस्ट (रजि.) के इस पुण्य-यज्ञ में आपकी आहुति व सहयोग की पूर्ण आशा है। अपने दिवंगत आत्मजनों की चिर स्मृति में, परिजनों के जन्मदिन, नवजात के जन्म पर, वैवाहिक वार्षिकी के पुनीत अवसरों पर उदारतापूर्वक दान देकर, सनातन भारतीयसंस्कृति, संस्कार व संस्कृत के उत्थान, प्रचार, प्रसार में सहयोग कर पुण्यलाभ लें।